महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
सोमवार जिला प्रशासन की चौखट पर पहुंचे महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के महुआ बांध के एक दर्जन किसानों ने बे मौसम बारिश से खराब फसलों को लेकर हुई क्षती के मुआवजे की ज्ञापन सौंप कर मांग की है।
किसानों का कहना है कि बे मौसम बारिश से उनकी कटी खड़ी फैसले बर्बाद हो गई थी जिनका सर्वे भी लेखपाल के द्वारा किया गया था उसके बाद भी उन किसानों को कोई भी मुआवजा नहीं मिला।
किसानों का कहना है कि उनका फसल बीमा भी है,बहराल किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द खराब फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है!