राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन
पुनः बहाली व डीआईजी देवीपाटन बनाए जाने की उठाई मांग
बहराइच में शनिवार को दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन जिला को सोपा वह आईपीएस जुगल किशोर तिवारी को निलंबित किए जाने के को लेकर आंदोलन है।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार शुक्ला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांसदी के चुनाव में यह आधे हो गए हैं। अगर इन्होंने अपनी कार्यशाली नहीं सुधरी तो 2027 में इनका अहंकार टूटेगा और 100 सीटे भी नहीं जीत पाएंगे। जहां-जहां विप्र हत्या हुई है वहां-वहां भाजपा का सूपड़ा साथ हुआ है। साथी उन्होंने भाजपा की मंत्री बेबी रानी मौर्य को हिदायत देते हुए कहा कि ब्राह्मण विरोध करके आज स्वामी प्रसाद मौर्य कहां पहुंच गए हैं आप देख लीजिए उनका हश्र क्या हुआ है।
ब्राह्मण महासंघ द्वारा अपनी मांग पत्र में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली आईपीएस जुगल किशोर तिवारी का निलंबन आपकी शंकर का कारण ही कर दिया गया है।
उनकी लोकप्रियता और कर्तव्य निष्ठा से भयाक्रांत कुछ पांडेतंत्रकारी अधिकारियों के पांडे तंत्र के चलते सरकार को गुमराह कर की यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा के आप तो जानते हैं कि आपकी सरकार में आपकी विचारधारा के लोग त्रस्त पर पक्षी मस्त हैं। सत्ता के सांसद व विधायक भी आपकी कार्यशैली से परेशान हैं। ऐसे में एक आईपीएस के साथ अन्याय हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है।
जुगल किशोर न केवल कर्तव्य निष्ठ आईपीएस है बल्कि ब्राह्मण समाज के अगुवा भी हैं। आपके निलंबन और प्रताड़ना से उनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी परंतु आप जिस पार्टी के मुख्यमंत्री है उसका नुकसान होगा।
हम सभी आपकी पार्टी के वॉटर वर्क कार्यकर्ता भी हैं अतः आपके हित में आपसे अनुरोध करते हैं कि जुगल किशोर तिवारी को तत्काल बहाल कर उन्हें डीआईजी देवी पाटन मंडल बनाया जाए ताकि जैसे बहराइच में एसपी रहते उन्होंने सहने कार्य किए थे वह देवीपाटन मंडल में भी हो सके।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 8896450843