बहराइच में शनिवार को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में दर्जनों कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल का संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट वह लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आंदोलित है उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।
उन्होंने अपने मार्ग पत्र में लिखा है कि प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी, आदि सभी काफी परेशान है इससे उद्योग धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। जिसने वस्तुओं के दाम काफी बढ़ रहे हैं।
जहां एक और प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नहरों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई भी नहीं कर पा रहा है। जिससे उनकी फसल इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस आमजन मानस की परेशानी को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591