दिनांक 30.07.2024 को थाना श्रीनगर क्षेत्रअन्तर्गत मोहल्ला कुल्लाई पहाड़िया निवासी धर्मेन्द्र दीक्षित पुत्र रामनारायण दीक्षित ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि मेरा पावरटेक ट्रैक्टर 439 यू0पी0 95 एन 8948 इंजन नम्बर E3458926 चेचिस नम्बर T053408251FG किसी अज्ञात चोरो द्वारा घर के पास सडक से चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना श्रीनगर में मु0अ0सं0 161/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना कारित करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर घटना का शीघ्र सफल अऩावरण किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री रविकान्त गौंड के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर श्री शिवपाल सिंह द्वारा उ0नि0 दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा सुरागरसी पतारसी एवं मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 01.08.2024 को चितैयन गाँव के सामने सडक पर पहाड के पास वहद ग्राम चितैयन से उपरोक्त मुकदमें में चोरी गया पावरटेक ट्रैक्टर 439 जिस्ट्रेशन नम्बर यू0पी0 95 एन 8948 तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. नं. UP 95 Q.1737 हीरो एचएफ डीलक्स तथा 03 अदद मो0फोन सहित 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. नीतेश नाई पुत्र बिरेन्द्र कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुहल्ला झलकारी बाई नगर कबरई 2.गजराज कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र शिवचरन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मुहल्ला मस्तियाना बेलाताल कुलपहाड 3.बिजेन्द्र कुशवाहा उर्फ विजय पुत्र मातादीन उर्फ मत्ती उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मुहल्ला बजरिया सानापुरा बेलाताल कुलपहाड को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त नितेश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभि0 नितेश के विरूद्ध मु0अ0सं0 162/24 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
- उ0नि0 दिनेश कुमार यादव
- उ0नि0 यूटी सत्यम मिश्रा
- का0 हरिओम यादव 4. का0 अजय सोनकर 5. का0 नितेश कुमार
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद पावरटेक ट्रैक्टर 439 जिस्ट्रेशन नम्बर यू0पी0 95 एन 8948 (माल मसरूका मु.अ.सं. 161/24 धारा 303(2) बीएनएस)
- घटना में प्रयुक्त मो.सा. नं. UP 95 Q.1737 हीरो एचएफ डीलक्स
- घटना में प्रयुक्त 03 अदद मो0फोन
- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस 315 बोर (अभि0 नितेश के कब्जे से )