यूपी के गाजियाबाद से केदारनाथ धाम दर्शन को गए 4 दोस्त सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, चिराग और मन्नू बादल फटने की घटना के बाद से लापता हैं। पांचवां दोस्त सचिन जीवित बचा है।
उसने बताया है कि पहले मोटे-मोटे पत्थर गिरे, फिर बाढ़ आई। उसमें हम साब बह गए थे। NDRF टीम ने उसे बहते हुए पानी से निकाल लिया।