राशन माफिया गरीबों के राशन पर डाल रहे डाका
पूर्ति विभाग एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर लगभग 30 बोरी सरकारी राशन पकड़ा
मनोज नाम के व्यक्ति के घर से पिकअप में लोड 30 बोरी सरकारी राशन पकड़ा
सरकारी वितरण का कोटा अंशुल यादव के नाम पर है जिसकी देखरेख एवं वितरण का जिम्मा दुष्यंत यादव के ऊपर है।पूर्व मे भी कई बार हो चुकी हैं शिकायतें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थाना सकीट पुलिस भी पहुंची मौके पर
थाना क्षेत्र सकीट का मामला