पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा उ0प्र0 पुलिस में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की यादगार विदाई हेतु पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में विदाई कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान उ0प्र0 पुलिस सेवा से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा उनके परिवारीजनों की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह, शॉल, उपहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं पुलिस सेवा में रहते हुये उनके द्वारा की गयी विभिन्न सराहनीय सेवाओं को याद करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य, सुखमय जीवन व उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनों के साथ भावुक विदाई दी गयी ।
विदाई समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्री सत्यम, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह गौर सहित सेवानिवृत्त हुये उ0नि0 एवं मुख्य आरक्षी के परिवारीजन भी मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण…
1.उ0नि0स0पु0 श्री शिवजी त्रिपाठी
2.उ0नि0ना0पु0 श्री केशव प्रसाद मिश्र
3.उ0नि0ना0पु0 श्री हीरालाल
4.उ0नि0ना0पु0 श्री मिथलेश कुमार दुबे
5.मु0आ0स0पु0 श्री सुरेन्द्र सिंह
6.मु0आ0स0पु0 श्री बरदानी सिंह
7.मु0आ0स0पु0 श्री कर्णवीर