अवगत कराना है कि आज दिनांक 31.07.2024 को थाना रतनपुरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 01 आयशर कैन्टर नम्बर HR 74 B 9921 जिसमें 08-10 कांवडिये हरिद्वार जा रहे थे, रायपुर नंगली से आगे भैंसी कट के पास ड्राईवर के अचानक ब्रैक लगाने के कारण कैन्टर में रखा जनरेटर पीछे की तरफ खिसक कर कावंडियो के ऊपर गिर गया जिस कारण कैंटर में बैठे कावंडिया 1. दिनेश निवासी मोदीपुरम, मेरठ 2. पवन व 3. कृष्णा निवासी रघुवीर नगर दिल्ली गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा 4. यश पुत्र अजय कुमार राजपूत 5. नितेश पुत्र मनोज कुमार 6. सन्नी पुत्र जय सिंह 7. अनिल निवासीगण रघुवीर नगर दिल्ली व 8. अजय पुत्र मुन्नु निवासी आर्दश नगर दिल्ली को साधारण चोटे आयी है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुरी द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलो उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर घायल दिनेश उपरोक्त को मेरठ रेफर किया गया, दौराने उपचार दिनेश उपरोक्त की मृत्यू हो गयी है।
थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा मृतक / घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा कैन्टर को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिती सामान्य है।