फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र मे भेष बदलकर आये अपराधी ने दिन दहाड़े कमालगंज में एआरपी विश्राम सिंह को मारी गोली –
थाने से चंद कदम की दूरी पर बीआर सी कार्यालय कमालगंज में दिनदहाड़े हुए गोली काण्ड को लेकर शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि शिक्षक पर हमले के लिए पुलिस की लचर व्यवस्था जिम्मेदार है।
उन्होंने हमलावर को शीघ्र पकड़ कर जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकरण में प्रभावी ढंग से कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा प्राथमिक शिक्षक संघ अग्रिम रणनीति पर विचार करेगा। पुलिस की निष्क्रियता से ही घटनाएं हो रही है।
कायमगंज के दर्जनों स्कूलों में छः सात बार चोरी हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी कार्यवाही न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश