शादीशुदा महिला को आठ माह पूर्व भगा ले जाने के चलते दोनों पक्षो मे जमकर चले ईंट पत्थर और ताबड़तोड़ फायरिंग,का हुआ वीडियो वायरल
रिपोर्टर राघवेंद्र सिंह
ख़वर जनपद औरैया से अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम गौतला से निकल कर आ रही है
गांव का ही एक स्वजातीय युवक शादीशुदा महिला को आठ माह पूर्व भगा ले जाने के चलते महिला के परिवारीजनों के द्वारा आरोपी के घर पर चढ़ कर ईट पत्थरो से हमला कर दिया! हमला करने वालों अबैध हथियार जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग पूरी क्षेत्र में दहशत फैल गई! इस , पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ,
घटना की सूचना पर अछल्दा थाना समेत कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से हुए फरार गांव में , पत्थरबाजी और फायरिंग से हुए घायलों को पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के चलते डाक्टरो ने सैफई के लिए किया रिफर ।
इस पूरे पत्थरबाजी और फायरिंग का वीडियो गांव के ही एक घर के सदस्य द्वारा बनाया गया ।
वायरल वीडियो में ईंट पत्थर दोनों पक्षों की ओर से फेंकने का वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है फायरिंग करने वाला युवक छत पर अपनी राइफल लोड करते हुए जिसका वीडियो हुआ वायरल । घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं
क्षेत्राधिकारी बिधूना के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 8 माह पूर्व एक पक्ष अनिल की पत्नी शीपू यादव को दूसरा पक्ष सुखानी यादव भगा ले गया था , इसी के चलते अनिल और उसके साथियों प के द्वारा सुखानी यादव के ताऊ के घर पर हमला बोल दिया , जमकर चलाए ईंट पत्थर ,और फायरिंग के मामले की जांच की जाएगी , घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया , डाक्टरों के द्वारा 2 घायलों को रिफर किया गया और , तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर जांचों परांत सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।