बिजनौर। थाना धामपुर क्षेत्र मे फिर सामने आया रोंगटे खड़े कर देना वाला मामला बूढ़े व्यक्ति ने 16 साल की नाबालिक लड़की के साथ किया गलत काम नाबालिक लड़की हुई 8 महीने की गर्भवती पेट बढ़ने पर मां को हुआ शक तो डॉक्टर ने बताया आपकी बेटी है। 8 महीने की गर्भवती जिसे सुन मां हुई बेहोश मचा हड़कंप पुलिस ने दरिंदे बूढ़े इंसान को किया गिरफ्तार
दरअसल ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना जिला बिजनौर के धामपुर क्षेत्र की है।
जहा पर एक कल युगी बूढ़े दरिंदे ने अपनी पौती की उम्र की लड़की के साथ जंगल मे लेजाकर गलत काम को कई बार अंजाम दिया लड़की के परिवार के पेरो तलो जमीन तो जब निकल गई। जब लड़की का पेट बढ़ने पर उसको डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने लड़की को 8 महीने की गर्भवती बताया
नाबालिक लड़की ने मां के पूछने पर डरते हुए बताया की गांव के कलवा पुत्र कैलाश नाम के बूढ़े व्यक्ति ने उसके साथ पिछले साल नंबर दिसम्बर मे पेड़ के निचे ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर गलत काम किया था और अगर किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी थी इसके बाद भी कई बार बूढ़ा कलवा उसके साथ कई गलत काम कर चुका है।
ये बात सुनकर लड़की के मां बाप के हाथ पैर फुल गये और आरोपी दरिंदे के खिलाफ थाने मे जाकर तहरीर दी वही पुलिस ने आरोपी दरिंदे कलवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।