-छह जुआरी गिरफ्तार, 2.36 लाख की नकदी बरामद, सरगना फरार
कानपुर में मूलगंज पुलिस ने मछलीटोला स्थित शाका दीक्षित के मकान में छापा मारकर छह जुआरियों को दबोच लिया। वहीं, जुआ संचालक गैंगस्टर मासूम जैन फरार हो गया। मासूम के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जुआरियों के पास से 2.36 लाख रुपये व छह मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से मछलीटोला स्थित शाका दीक्षित के मकान में जुआ होने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को एसीपी कोतवाली ने टीम संग छापा मारा। मौके से छह जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया।
जुआरियों की पहचान कल्याणपुर शिवली रोड निवासी सर्वेश कुमार मिश्रा, उन्नाव के गंगाघाट निवासी गौरव चौरसिया, चकेरी के पटेलनगर निवासी अनूप कुमार, हरबंशमोहाल के हुलागंज निवासी अजय वर्मा, कर्नलगंज के खटिकाना निवासी सुरेश कुमार साहू, पनकी के गंगागंज निवासी अल्ताफ शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280