कानपुर के थाना चकेरी इलाके के गिरजानगर रामपुरम श्याम नगर में बीते 26 मई को नाली के मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट में पड़ोसी सोनू की पिटाई के बाद उपचार के दौरान मौत हो जाने से पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।लेकिन पीड़ीत मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए। एक आरोपी को सत्ताधारियों की कृपा से पुलिस कार्यवाही ना कर बचाने में लगी है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर की जन सुनवाई केंद्र में न्याय की अपील लगाई है।
पीड़ीत मृतक के भाई ने बताया की उसके पड़ोस में चंदन सिंह राजावत रहता है और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति कर क्षेत्र में अपना प्रभाव स्थापित करने के लिए घर के नीचे अराजक तत्वों को बुलाकर जमावड़ा लगता है।26 मई को नाली की मामूली विवाद के चलते कहासुनी हुई और परिजनों और क्षेत्रीय लोगो के हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हो गया।लेकिन तभी चंदन राजावत,कमलेश पासवान,आकाश पासवान,राजवर्मा,राज वर्मा का लड़का,को नामजद कर चार लोगो को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।लेकिन हत्या का मुख्य आरोपी चंदन सिंह राजावत बीजेपी का नेता होने के कारण पुलिस उसको गिरफ्तार नही कर रही है।और बचाने में लगी है।जिस वजह से पीड़ीत मृतक का परिवार डरा हुआ।
मृतक के छोटे भाई राहुल का कहना है की घटना को दो महीने करीब हो रहे है।लेकिन पुलिस ने अभी तक चंदन सिंह राजावत को गिरफ्तार नही कर रही खुलेआम हत्या आरोपी इलाके में घूम रहा है।कुछ दिनों पहले आरोपी चंदन राजावत अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर आया और चला गया।
जिस वजह से परिवार में डर का माहौल व्याप्त है।
पुलिस कहती है मिल नही रहा है।
वही पीड़ीत के अधिवक्ता का कहना है की पुलिस दो महीनो से मुख्य आरोपी फरार चल रहा है।जब की पुलिस आरोपी पर इनाम घोषित करना चाहिए नही तो 82 की कार्यवाही का नियम है जिससे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।
वही पीड़ीत का कहना है अगर उसे न्याय नहीं मिला और पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार नही किया तो परिवार वाले उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ से अपनी फरियाद लगाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280