अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करवाने के लिए आज पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संघर्ष समिति से जुड़े अधिवकताओं ने उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करवाने और अधिवक्ता समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करवाने की मांग करी ।
गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज अधिवक्ता मिले थे, और एक अधिवक्ता होने के नाते वह समझते है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जल्द से जल्द लागू होना चाहिए, वह सदन के शुरू होते ही स्वयं मुख्यमंत्री से मिल कर विधान सभा मे इस मामले को रखेंगे और प्रयास करेंगे कि सभी की सहमति से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हो जाये ।