बच्चियों के नये आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लिये जा रहे दो सौ चालीस रूपये
ग्राहक ने मचाया आधार कार्ड सेंटर में हड़कंप,आधार सेंटर वालो ने दो सौ चालीस रूपये किये वापस
ग्राहक को पैसे वापस करते वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल
गरीबो की जेब मे डाला जा रहा डाका
जालौन जिले के कालपी में बीएसएनएल आफिस मे आधार कार्ड बनवाने के नाम पर हो रही उपभोक्ताओं से अवैध वसूली,
पैसे वापस करते हुए वीडियो वायरल
दरअसल मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बी.एस.एन.एल आफिस का है जहाँ उपभोक्ताओं से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर दो सौ चालिस रुपये की अवैध वसूली की जा रही है
वहीं आज एक महिला अपनी बच्चियों के नये आधार कार्ड बनवाने बीएसएनएल आफिस गई थी
जहाँ बच्चियों का नया आधार कार्ड बनवाने के नाम पर दो सौ चालीस रूपये लिये गए
वहीं महिला ने आधार कार्ड सेंटर की सबसे सामने पैसे लेने की पोल खोल दी
तो आधार सेंटर मे हड़कंप मच गया जिसके बाद आधार सेंटर वालो ने महिला के दो सौ चालीस रूपये वापस किये
वहीं पैसे वापस करने का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर किसकी शह पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर ग्राहकों से अवैध वसूली की जा रही है।