मुज़फ्फरनगर: कस्बा चरथावल में एक सप्ताह पूर्व खम्भे पर फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से संविदाकर्मी लाईनमैन की दुखद मौत पर विधायक पंकज मलिक, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल, नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुदिन व पूर्व चेयरमैन सतेंद्र त्यागी, भाकियू अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष अक्षु चौधरी ने मृतक के घर पहुंचकर दुख व्यक्त किया व शोक संतप्त परिवार को सात्वनां दी। वही मृतक के परिवार को सहायतार्थ पांच लाख रुपये सौंपे। एक सप्ताह पूर्व हकीमपुरा मार्ग पर स्थित खम्भे पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर लाईनमैन विजय त्यागी की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
Menu