पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में श्रावण मास व आगामी त्यौहारों के दौरान अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में दिनांक 24.07.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पनवाडी प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय द्वारा व0उ0नि0 सुनील कुमार मिश्र, उ0नि0 रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित हुई पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2024 धारा 309(4)/115(2)/351(3)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष जिसके कब्जे से लूट के जेवर बेचे हुए पैसों में से कुल 1020 रुपये व अभियुक्त 2.लहुआ उर्फ युनुस पुत्र सुरेश बसोर उम्र करीब 22 वर्ष जिसके कब्जे से लूट के जेवर से बेचे हुए पैसे 19040/- रुपये बरामद हुआ टोटल बरामदगी 20060/- रुपये बरामद हुए हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- वरि0उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा
- उ0नि0 रमेश कुमार यादव
- का0 राहुल कुमार
- का0 कौशल प्रताप थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- - 1 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष
- अभियुक्त लहुआ उर्फ युनुस पुत्र सुरेश बसोर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बाबू तालाब के पास कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा