महोबा 25 जुलाई 2024-
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का प्रातः 10.15 पर औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चकबंदी कार्यालय, डूडा विभाग, खनिज विभाग, संयुक्त कार्यालय आदि कार्यालयों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ सफाई रखी जाए तथा सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।
और आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना जाए तथा फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्वक बर्ताव किया जाए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में प्राइवेट व्यक्ति को अनावश्यक रूप से कार्यालय में ना बैठाया जाये।इस मौके पर स्टेनो सुशील भटनागर सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।