उत्तराखंड से खबर सामने आई जहां कावड़ मेंले में गांजा बेच रहे 5 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए।
मामला हरिद्वार से सामने आया जहां पांच आरोपी अंकित, राकेश, शाहिद, राहुल और लोकेश गांजा बेचने में गिरफ्तार किए ।
पुलिस ने उनके कब्जे से 45 किलो गांजा रिकवर किया यह दोनों गैंग कावड़ियो को गांजा बेचते थे।