जालौन: मीर साहब अखाड़े की पगड़ी की रस्म में सीओ व कोतवाल हुए सम्मानित
मोहर्रम के विशाल जुलूस को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दोनों अधिकारियों को किया गया सम्मानित
जालौन कोंच के मोहल्ला आजाद नगर में पगड़ी की रस्म संपन्न हुई
जिसमें शामिल हुये दाता कलन्दर शाह के सज्जादा नशीं आरिफ अली शाह, दूसरी गद्दी नशीं आसिफ अली शाह वहीं महन्त नरसिंह मन्दिर के और बड़ा मन्दिर के महन्त सुदर्शन दास गंगा जमुना तहजीब की मिसाल नगर कोच में देखने को मिलती है जहां पर दोनों ही धर्म के लोग शामिल होते हैं एक दूसरे की गद्दी जब खाली हो जाती है तो उस गद्दी पर किसी का चयन कर बैठाया जाता है
इसलिए सभी धर्म के लोगों के सामने यह रस्म की परंपरा चली आ रही है यहाँ यह परंपरा सदियों पुरानी है पगड़ी की रस्म की अदायगी होते ही उस्ताद की अहम ज़िम्मेवारी होती है कि शागिर्दों का खास ख्याल रखें अपनी जिम्मेदारी बहुत खूबसूरत अंदाज़ में निभाएँ जालौन जनपद के कोंच नगर मैं गंगा जमुना तहजीब की एकता को देखकर अधिकारी भी होते हैं खुश और यह कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि यहां जो एकता में देखता हूं वह बहुत जगह पर मैं नौकरी करके आया हूं लेकिन जो यहां की एकता है वह वाकई बेमिसाल है।
हम आपको बता दें कि मोहर्रम की 12 तारीख को हर साल मीर साहब अखाड़े की पगड़ी की रस्म में होती है।
जिसमें हर समाज के लोग जुड़ते हैं। इस पगड़ी की रस्म में सीओ उमेश कुमार पांडेय व कोतवाल अरुण कुमार राय भी हुए शामिल मीर साहब अखाड़े के सदर अनवार अली खलीफा द्वारा फूल मालाएं पहनकर व सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मोहर्रम के विशाल जुलूस को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कोंच नगर में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें मोहर्रम के विशाल जुलूस में प्रशासन की सतर्कता के कारण कोई भी विवाद नहीं हो पाया।
इस पगड़ी की रस्म में उमेश कुमार पांडेय व कोंच कोतवाल अरुण राय कुमार, काजी बशीर, अनवार अली खलीफा, हाजी मेहंदी हसन, साजिद अली उर्फ सज्जू माहते, पूर्व सभासद जाहिद उद्दीन, पूर्व सभासद सुल्तान राइन, पूर्व सभासद अनिल पटेरिया, तौसीफ मेंबर, हाजी जियाउद्दीन, वजीर मुल्लाजी, अहमद खां कड़ूमामा, अताउर्हमान, सहजाद राइन, इकराम अली, इकबाल अली खलीफा,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।