कासगंज जिले में गंजडुंडवारा के निजी हॉस्पिटल संचालक ने युवती का बनाया नग्न वीडियो,
वीडियो दिखाकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा अस्पताल प्रबंधन,
हॉस्पिटल के मालिक संजय शर्मा, शाहरुख और मनीष पर कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने का आरोप ,
पीड़िता की मां ने एसपी अपर्णा रजत कौशिक और डीएम मेधा रूपम को शिकायती पत्र दे लगाई कार्यवाही की गुहार,
संजय पंडित, शाहरुख और मनीष पर यौन शौषण का आरोप,
मामले की जांच मैं जुटी पुलिस।
कार्यवाही नही हुई तो मैं और मेरी बेटी यहां आकर आत्महत्या कर लेंगे,
कोतवाली गंजडुंडवारा स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल में शर्मनाक वारदात की खबर।