खबर जनपद औरैया विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्हापुर से
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ को लगाया जा रहा पलीता
विकास प्रेरणा महिला लघु उद्योग में पुष्टाहार सामग्री तैयार की जाती है!
जिससे लाखो रुपयों की लागत से लगाया गया टी, एच ,आर, प्लांट जिसमे गेहूं का दलिया बनाकर प्लास्टिक थैली में भरकर बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भेजा जाता है!
जहां परआँगन बाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं कोपुष्टाहार राशन बितरण किया जाता हैं!
बगैर साफ कियेगये गेहूं से तैयार किया जा रहा है दलिया जिससे छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ टी एच आर प्लांट में मूंगफली के दाना,चना की दाल गेहूँ का दलिया अन्य सामग्रियों में साफ तौर पर सुड़ी देखी जा सकती है
प्लांट के सुपरवाइजर और कर्मचारियों को बच्चोंतथा गर्भवती महिलाओ केभविष्य की कोई चिंता नहीं है!वाल पुष्टहार विभाग द्वारा किया जा रहा है बंदरबाट स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ जिले का शासन प्रशासन कर रहा अनदेखी किसी बड़े हादसे किया जा रहा इंतजार जब पत्रकारों ने इस खबर को बनाने की कोशिश की तो वहां के कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ की अभद्रता!
पत्रकारों को टी एच आर प्लांट मेंअंदर जाने से रोका गया!
प्लांट के अंदर जाने पर
सुपरवाईजर अखिलेश कुमार ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए कहा की आप लोग प्लांट मैं महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने का झूठा आरोप लगाकरपत्रकारों को दी धमकी अगर खबर बनाईतो महिलाओं के साथ अभद्रता करने के अरोप मे फसवा देंगे ।
कहीं न कहींबाल विकास पुष्टाहार विभाग की लापरवाही आ रही सामने
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सबसे घटिया क्वालिटी का , , दलिया, चने की दाल ,बेसनका हलुआ भेजा जाता है!
घटिया सामग्री भेजकर बच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ के साथ किया जा रहा खिलवाड़ अधिकारी नहीं करते कोई कार्रवाई