बहराइच से कोतवाली नान-पारा इलाके के बुधवा गांव में लगने वाली बाजार में पट्टी दुकानदारों द्वारा युवक्ति से छेड़छाड़ की गई। जब इस बात का विरोध करने मौके पर परिजन पहुंचे तो दुकानदारों द्वारा परिजनों से मारपीट की गई जिसमें परिजन पक्ष की तकरीबन 5 लोग घायल हो गए।
पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया साथ ही प्राप्त तहरीर के आधार पर 9 लोगों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज की गई। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपीय सलमान समेत इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत इन्हें जल्द से जल्द सदा दिलाने की बात कही है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591