राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के बैनर तले काकादेव स्थित भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के आवास पर दर्जनों दिव्यांग खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ का नारा लगाते हुए अपने 9 मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे काफी देर सांसद का इंतजार करते हुए बिना ज्ञापन दिए ही सभी दिव्यांग वापस लौट आए
वही राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिव्यांग अधिनियम 2016, सरकारी नौकरियों में दिव्यांग जनों को कोटा, सभी को मिलने वाली पेंशन वह निशुल्क इलाज जैसी तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे
लेकिन सांसद और उनके पोआरओ द्वारा उन सभी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जबकि आज के ज्ञापन देने की सूचना दो दिन पहले ही पत्र के माध्यम से उन्हें दे दी गयी थी
इसके बावजूद करीब दो घण्टे इंतज़ार करने के बाद भी बिना ज्ञापन दिए ही वापस लौट आये अंत मे उनका कहना है कि, अपनी मांगों का ज्ञापन सीएम को देने जाएंगे।