थाना जानसठ पुलिस की बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर चोर/वांछित व 20 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ श्री लक्ष्मण वर्मा के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 22.07.2024 को थाना जानसठ पुलिस की बसायच तिराहे पर बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर/वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.07.2024 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा बसायच तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 01 मोटरसाईकिल पर सवार 01 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया
परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को तेजी से लेकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा भागने वाले मोटरसाईकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। आगे चलकर मोटरसाईकिल की तीव्र गति होने के कारण बदमाश की मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना जानसठ पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना जानसठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2024 धारा 305(2),317(2) बीएनएस व थाना ककरौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 139/2024 धारा 303(2) बीएनएस, जनपद मेरठ व शामली में पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहा था।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
- फिरोज आलम पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ग्राम व थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएच 8415।(घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज आलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 1902/16 धारा 307,414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1906/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1400/17 धारा 392,411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1404/17 धारा 379,411 भादवि व 177 एम०वी० एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1406/17 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1407/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1410/17 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 663/18 धारा 379.411 भादवि थाना कोतवाली गाजियाबाद
- मु0अ0सं0 295/18 धारा 307 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 296/18 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 427/18 धारा 380.411 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 586/18 धारा 379 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 236/18 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1053/18 धारा 379.411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 128/18 धारा 307 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 129/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 798/18 धारा 379,411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ।
- मु0अ0सं0 02/19 धारा 307 भादवि भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 04/19 धारा 41.102 सीआरपी व 420,467,468 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 64/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 06/19 धारा 420 भादवि व 41 सीआरपी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 516/19 धारा 380.411 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 169/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 26/20 धारा 380 भादवि थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 22/20 धारा 307.414 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 23/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 41/21 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 45/21 धारा 414.420.465.468 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 477/23 धारा 135 विद्युत अधि० थाना एन्टी पावर थैपट, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 175/23 धारा 379.411 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 183/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली।(वांछित)
- मु0अ0सं0 139/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
- मु0अ0सं0 146/24 धारा 305(2).317 (2) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री मोहित कुमार तेवतिया थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 207 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- का0 225 सुशील कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- का0 2274 रामकुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।