सरीला (हमीरपुर)थाना जरिया के धगवां अतरौली गांव में एक हफ्ते पहले भैंस चराने खेतों पर गये 35 वर्षीय युवक मोहित राजपूत अचानक लापता हो गया था।
घर वालों के काफी खोज के बाद जब पता नहीं चला तो मोहित के भाई ने थाना जरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
जिसको पुलिस ने भी काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल सका लेकिन आज धगवा गांव के कुछ गांवों वाले ने बताया कि धगवा चण्डौत मार्ग पर उनके खेत में उनका भाई मंगल दवा का छिड़काव करने गया था तभी उसने देखा कि अतरौली गांव के नन्हे महाराज के खेत में उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा है।
जिसकी सूचना उसने घर वालों को दी घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी कि उसके भाई का शव मिला है शव वुरी तरह सड़ गया है
मृतक मोहित अपने पीछे पत्नी नीलम और एक बेटी दिव्यांशी उम्र 6 बर्ष को रोते बिलखते छोड़ गया है मौके पर थाना जरिया प्रभारी भरत कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही!