Parliament Budget Session Updates In Hindi: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस सत्र के दौरान विपक्ष भी ‘नीट’ पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
अपने ‘मानसून ऑफर- 100 को लाइए और सरकार बनाइए’ के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बरसात का समय है और इसके बाद सर्दियों का ऑफर भी आएगा। अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने को कहा और सच्चाई ये है कि इसमें दिल्ली और लखनऊ की सरकारें मिली हुई हैं।’
मौजूदा मानदंडों में बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने का पात्र नहीं- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पूर्व में राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था। इससे पहले 30 मार्च 2012 को एक अंतर मंत्रालयी समूह द्वारा बिहार को भी विशेष राज्य का दर्जा देने पर विचार किया गया था। हालांकि मौजूदा मानदंडों के आधार पर बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला नहीं बनता है।
‘सरकार को नीट मुद्दे पर जवाब देना चाहिए’
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘आज प्रश्नकाल के दौरान सिर्फ छह सवाल लिए गए। कल सर्वदलीय बैठक में भी हमने सुझाव दिया था कि प्रश्नकाल और संसद सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। नीट परीक्षा देने वाले छात्र आत्महत्या कर रहे हैं और ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए। शिक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए।’