औरैया में दो युवकों की लड़ाई में बीच बचाव करना वृद्ध को पड़ा भारी।
मारपीट में बीच बचाव के दौरान घायल हुए वृद्ध की मौत।
भतीजे की गांव के ही शराबी से हुई लडाई में बीच बचाव कर रहा था वृद्ध।
बीच बचाव के दौरान शराबी ने वृद्ध के सर पर मारा डंडा।
सर में डंडा लगने से बृद्ध हुआ गम्भीर घायल, बृद्ध की गम्भीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा न बताया कि अभी तहरीर नही मिली है ,आरोपी शराबी की पुलिस तलाश कर रही है।
औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के रोशंगपुर गांव का मामला।