फर्रुखाबाद : आपको बताते चलें ग्राम नगला खेम रैगाई में जिन दो मैंन रस्ताओं को लेकर 3 जुलाई को जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सोपा था। परंतु उसे प्रार्थना पत्र पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया
आज सुबह 6:00 से हो रही बारिश से कई मकानो का गांव के ग्रामीणों व मकान मालिकों से ही सम्पर्क कट गया जिसके कारण मकान मालिक घर के घर में ही कैद हो गये अब है मकान स्वामी अब मकान के बाहर भी नहीं निकल सकते जो लोग मकान के बाहर है बो अपने मकान में नहीं जा सकते
जिसमे मुस्तफा उर्फ़ पप्पू सज्जाक खा शाहिद अली रासिद अली आदि लोगो के मकान भी गिरना सुरु हो गये हैं
जिसके साथ ही बिजली के पोल व दो ट्रांसफार्मर भी टूट गये है।पूरा मामला कमालगंज ब्लॉक के नगला खेम रैगाई है।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद