जालौन में न्यायालय में पेश न होने पर की बड़ी कार्यवाही
न्यायालय के आदेश पर हत्यारोपी के विरुद्ध हुई 82 की कार्यवाही,
सिरसाकलार थाना पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस किया चस्पा,
आरोपी ने दो माह पूर्व चाकुओं से गोदकर किया था मरणासन्न,
इलाज के दौरान युव हुई थी मौत,
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा आरोपी,
जालौन जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र ग्राम के जरगांव का मामला।