आपको बता दें मकनपुर के इज़हार हुसैन ने अपने पुत्र का दाखिला कन्नौज के एक मदरसा इस्लामिया बदरुल उलूम में अब से लगभग 18 माह पूर्व कराया था
जो कि मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था 6 दिन पूर्व मदरसे से बच्चा मदरसा छोड़कर कहीं निकल गया मदरसे वालों ने छात्र के पिता को फोन कर बताया कि आपका बच्चा मदरसे में से कहीं चला गया है ।
मजे की बात यह है की मदरसे वालों ने छात्र के गुम होने की सूचना पुलिस को देने की जरूरत ही नहीं समझी । छात्र के पिता ने पुलिस में जाकर तहरीर दी । परन्तु पुलिस ने मदरसा रसूख दार लोगों का होने के कारण पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं की।
मुश्किल तमाम 5 दिन बाद पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गई पुलिस के ढीले रवैया से छात्र का कोई अता-पता नहीं चल सका है । जिसके चलते मां बाप का रोते रोते बुरा हाल है।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मदरसे में बच्चों की बेरहमी से पिटाई की जाती है जिसके चलते अनेकों बच्चे मदरसा छोड़कर अपने-अपने घर भाग जाते हैं
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम