जालौन नगर के दीन दयाल उपाध्याय चौराहा पर लगी भीषण आग
आग के लपेटे में आई छै दुकानें लगभग दस लाख रुपए का नुकसान भी बताया जा रहा
गनीमत ये भी रही दुकानों मैं रखे भरे हुए सिलेंडर में नहीं लगी आग हादसा और बड़ा हो सकता था
जालौन आग पर काबू न कर पाना एक फायर ब्रिगेड से कंट्रोल न हो पाना
तभी दूसरे फायर स्टेशन पर सूचना दी गई तो उरई से एक और मंगाई गई फायर ब्रिगेड तब जा कर आग पर काबू पाया गया
आग लगी उन दुकानदारों के नाम
राजेश कुमार कुशवाहा
गुड्डू बाबा
अमर सिद्दीकी
बबलू अंसारी उर्फ इकलाक
सलमान
अनीश दद्दा
नुकसान लगभग दस लाख का बताया जा रहा छै दुकानें जल कर हुई राख विद्युत के कारण
पूरा मामला जालौन दीन दयाल उपाध्याय चौराह का है सुबह पांच बजे का है ये पूरा मामला