Bareilly News: बरेली में दरोगा के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की गला दबाकर हत्या के मामले में किला पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाकरगंज पुल के पास सुबह के वक्त मुठभेड़ में मुख्य आरोपी कुंवरपुर निवासी विपिन गुप्ता और नवादा शेखान निवासी शालू गुप्ता को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों का जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है।
विपिन पर अलग अलग थानों में 15 मुकदमे और शालू पर सात मुकदमे दर्ज हैं। विपिन से ही अमन का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में एसओजी टीम के तीन सदस्य मध्यस्थता करा रहे थे और अपने गुर्गे राम के जरिए अमन को बुलाया था। टीम के पास पहुंचने से पहले विपिन गैंग ने अमन की हत्या कर दी थी। अमन का शव 14 जुलाई को मिनी बाईपास पर जीएन सिटी कॉलोनी के पास नाली से बरामद हुआ था। अमन के पिता सुनील कुमार शाहजहांपुर में दरोगा हैं।
15 जुलाई को दर्ज कराई थी रिपोर्ट
अमन की हत्या की रिपोर्ट 15 जुलाई को किला थाने में दर्ज हुई थी। अमन की मां शोभा ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा अमन एसओजी के बुलावे पर 13 जुलाई को पुलिस लाइन जाने की बात कहकर गया था। उसे राम गूजर के जरिये समझौता कराने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने तब एफआईआर में एसओजी टीम को बतौर आरोपी शामिल नहीं किया था।
इस बीच किला थाने लाया गया राम गूजर फरार हो गया। इस बार फिर एसओजी व किला पुलिस कठघरे में है। बताते हैं कि प्रॉपर्टी विवाद सुलझाने के बहाने अमन को बुलाने में एसओजी के तीन सदस्यों की भूमिका रही। एसएसपी ने एसओजी सदस्यों की भूमिका और किला पुलिस की लापरवाही की जांच सीओ द्वितीय संदीप कुमार सिंह को सौंपी है।
हिस्ट्रीशीटर ललित का चेला है विपिन
अमन की हत्या का मुख्य आरोपी विपिन हाल ही में मुठभेड़ के बाद जेल भेजे गए हिस्ट्रीशीटर ललित सक्सेना का खास चेला है। जिन दुकानों को लेकर विपिन और अमन का विवाद चल रहा था, वह ललित सक्सेना की मार्केट बताई जा रही है। बताते हैं कि इन्हीं में से एक दुकान अमन के नाम पर है। इस दुकान में विपिन ने ताले डाल दिए थे। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ रहे थे।