पहाड़ों के साथ मैदानी भागों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जनपद बहराइच में आई बाढ़ एवं कटान से प्रभावित हुए पीड़ितों को आज सहायता राशि के साथ राहत सामग्री भी वितरण किया गया,
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि नानपारा एवं मोतीपुर तहसील इलाके में कटान एवं बाढ़ से प्रभावित हुए तकरीबन 188 लोगों को सहायता राशि के साथ शिवपुर में कटान से प्रभावित हुए 36 लोगों को एसडीएम अश्विनी पाण्डेय एवं भाजपा विधायक के हाथों आवास के लिए धनराशि दिया गया,
मोनिका रानी ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस मौसम में बारीकी से निगरानी रखी जा रही है