स्कूल के बच्चों से भरी ईको कार व महा विद्यालय के अध्यापकों से भरी बस की आमने सामने हुई भिड़ंत,
भिड़ंत में ईको कार चालक हुई मौत,
कक्षा 3 का छात्र अंशू की हालत गंभीर अलीगढ़ किया रेफर मेडिकल में अंशू की उपचार के दौरान हुई मौत,
एक महिला सहित 7 बच्चे हुए गंभीर घायल,
तीन बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए की अलीगढ़ रेफर,
डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर जाना घायलों का हालचाल,
पुलिस ने ईको कार चालक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
सोरों कोतवाली के अलीपुर बरवारा गांव स्थित गंगा देवी महाविद्यालय की है बस,
सोरों कोतवाली के गाँव स्थित हरिभान सिंह पब्लिक स्कूल की है ईको कार,
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोयती गाँव के पास की घटना।
आखिर वगेर परमिट के प्राइवेट वाहनों को चलने की किसने दी है अनुमति,