फर्रुखाबाद के कस्बा कम्पिल मे हर वर्ष की तरह इस बार भी मोहर्रम की सात तारीख का अलम का जुलूस पड़ोसी ग्राम निजामुद्दीनपुर से कम्पिल नगर के मोहल्ला माझगांव के इमामबाड़े पर पहुंचा जिसमें दर्जनों अलम शामिल हुए ।
इमामबाड़े पर अखाड़े बाज़ी का कार्यक्रम किया गया युवाओं ने करतब दिखाये
जुलूस काजी मोहल्ला इमामबाड़े पर पहुंचकर करतब दिखाये जगह-जगह शरबत बांटा गया एवं लंगर किए गया जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ मैन चौराहा कपिल पर सभी आलम इकट्ठा हुए और अलमो ने एक दूसरे से सलामी ली निजामुद्दीन पुर से आए आलम अपने गांव वापस लौट गए और कम्पिल के आलम अपनी अपनी जगह वापस लौट आए।
अखाड़ा कमेटी के ठेकेदार फूल मियां पूर्व प्रधान लाला मियां आरिश मियां प्रधान उम्मीद अली ईदा खान मुन्ना खान एवं कम्पिल मोहर्रम कमेटी के शाहिद खान नोहिल खान आजम खान बाहिद खान कबीर खान फतेह खान नकीव पठान ताहिर खान खुर्शीद खान हसीव खान कम्पिल थानाध्यक्ष चौथरी जितेन्द्र सिह हमराह फोर्स के साथ रहे मौजूद रहे