उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद यूपी के प्रत्येक जनपदों में एआरटीओ विभाग द्वारा मामले में
सख्त रुख अपनाया जा रहा है।
बता दें कि उन्नाव सड़क हादसे को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश शासन के जारी हुए कड़े निर्देशों के बाद हमीरपुर एआरटीओ के द्वारा कड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां तीन वाहन सीज किए गए तो वही 90000 रुपए का जुर्माना भी भरा गया।
आज हमीरपुर एआरटीओ अमिताभ राय ने डबल डेकर बसों को चेक किया जहां तीन वाहनों को सीज कर जुर्माना भी लगाया साथ में स्कूल वाहनों को भी एआरटीओ के द्वारा चेक किया गया सभी वाहन स्वामियों को सभी कागज पूरे होने की सख्त हिदायत दी गई कागज पूरे ना होने पर ना बक्शे जाने की बात ए आरटीओ के द्वारा कही गई एआरटीओ की इस कार्रवाई से बस संचालकों के बीच खासा हड़कंप मचा रहा।
डबल डेकर बसों में ऑल इंडिया परमिट होने पर ही छूट होगी रिजर्व पार्टी परमिट पर छूट नहीं है ऐसा एआरटीओ हमीरपुर अमिताभ राय का कहना है।