पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का असर मैदानी भागों में देखने को मिल रहा है ऐसे में नेपाल से सटे तमाम जनपदों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।
घाघरा, शारदा एवं राप्ती नदी मैदानी भागों में उफ़ना कर बह रही है जलस्तर बढ़ने की वजह से जनपद बहराइच के सुदूर इलाके सुजौली के पास कई गांव में जल भराव की सूचना पाने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया एवं बचाव कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया,
ग्रामीणों की जमीन एवं उनकी जिंदगी बचाई जा सके इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकारी लगातार बाढ़ बारिश का जायजा ले रहे हैं मोनिका रानी ने बताया कि इन इलाकों का निरीक्षण करने के बाद बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण एवं गांव में दावों को वितरण करने का निर्देश दिया गया,
वही मवेशियों की सुरक्षा को लेकर के भी पुख्ता इंतेजामत किए गए हैं, डीएम मोनिका रानी ने बड़खड़िया, जंगल गुलरिया, चहलवा सुजौली धनियाबेली सहित कई गांव को बारीकी से देखा और उचित कदम उठाने का निर्देश दिया/