Uttarakhand News: भीमताल के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल के पास मंगलवार को गधेरे में नहाते समय डूबे सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया का 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। वहीं हिमांशु के परिजनों ने चार दिन बाद भी हिमांशु के नहीं मिल पाने पर प्रशासन के लिए नाराजगी जाहिर की है।हिमांशु के परिजन पूरन सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बिना उपकरणों के हिमांशु को खोज रही हैं। उन्होंने कहा कि उपकरण नहीं होने से हिमांशु का पता नहीं चल पाया है इससे परिजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से रेस्क्यू अभियान के लिए उपकरण उपलब्ध कराकर हिमांशु को खोजने की मांग की है।