Mirzapur Season 3: पूर्वांचल की गद्दी हथियाने की लड़ाई मिर्जापुर सीजन 3 के साथ ही इसके शूटिंग डेस्टिनेशन की भी चर्चाएं खूब हो रही हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर बनारस में हुई शूटिंग स्थल के बारे में हर कोई जानना चाहता है। त्रिपाठी कोठी और कालीन भैया की हवेली अजमतगढ़ पैलेस है, जिसे शहर में हर कोई मोती झील महल के नाम से जानता है।
मिर्जापुर 3 में वकील की भूमिका निभाने वाले रतिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि वेबसीरीज की शूटिंग बनारस में कई जगहों पर हुई है। इसमें गंगाघाट, रामनगर का किला, मोतीझील महल, भदउ डाट पुल सहित घाट की गलियों में भी कई सीन शूट किए गए हैं। मोती झील महल वेबसीरीज में दिखाए गए सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है। वेबसीरीज में मोतीझील को त्रिपाठी कोठी और कालीन भैया की हवेली के रूप में दिखाया गया है।
सीरीज की शूटिंग रामनगर से शुरू होती है, इसमें हथौड़े जैसे हाथ वाले अली फजल ने कालीन भइया की मूर्ति पर हथौड़ा चलाकर इस फिल्म की शुरुआत की है। रतिशंकर ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी शूटिंग की गई। शूटिंग के दौरान 40 डिग्री तापमान में शूट करना पड़ा, लेकिन किसी कलाकार ने कोई शिकायत नहीं की और सभी ने दिल लगाकर शूटिंग को पूरा किया।
वेबसीरीज में बाहुबली की भूमिका निभाने वाले तिलकराज मिश्र ने बताया कि सोनारपुरा में जौनपुर के बाहुबली शरद शुक्ला के घर का सेट बनाया गया था। इसके अलावा मंगला गौरी मंदिर और पीछे की घाट पर वेबसीरीज की शूटिंग हुई है। इसके अलावा मुंबई, लखनऊ और बलिया में भी काफी दृश्य फिल्माए गए हैं।