Mahoba News : महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मार्ग में दो बाईकों की भीषण टक्कर से लगी भीषण आग में झुलस कर चार लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
बताते चलें कि जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चेतैया मार्ग में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाईको पर सवार होकर लोग शामिल होने जा रहे थे तभी दो बाइको की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी के मौके पर ही दोनों बाइके भीषण आग लगने से बुरी तरह जल गई इस अग्निकांड में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जब के एक मासूम समेत तीन लोगों को जख्मी हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।