Gonda News: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दिसंबर 2023 को हुए गैंगरेप की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता देवीपाटन मंडलायुक्त कार्यालय परिसर की पानी टंकी पर चढ़ गई। पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़ी रही। पुलिस अधिकारियों की मान मनौव्वल पर भी वह नहीं उतरी। उसने टंकी के ऊपर से कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी वह नीचे नहीं आएगी।
पीड़िता सभी से संवाद भी करती रही और किसी के आश्वासन को मानने से इंकार करती रही। उसके साथ एक दिसंबर 2023 को हुई घटना की पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद डीएम व एसपी से गुहार पर भी सुनवाई न होने पर तीन आरोपियों पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 23 दिसंबर 2023 को गैंगरेप में एफआईआर दर्ज कर लिया। इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि वह छह महीने से गिरफ्तारी की मांग के लिए दौड़ रही है। उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार की सुबह दस बजे से पहले ही पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई।
सूचना मिलने पर मौके पर सीओ सौरभ वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे उसकी मां से बात कराया। इसके बाद भी वह नहीं उतरी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मनकापुर व नवाबगंज पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। वहीं पीड़िता आरोपियों को गिरफ्तार कर लाने की जिद पर अड़ी रही।
दो घंटे से बिना पानी के गर्मी में टंकी पर बैठी है पीड़िता
पीड़िता सुबह 10 बजे से पानी की टंकी पर चढ़ी गर्मी की तपिश में डटी रही। दो घंटे तक वह लोगों के सवालों का जवाब भी देती रही और नीचे उतरने से इंकार करती रही। किसी के टंकी पर चढ़ने पर कूद जाने की चेतावनी देती रही।