UP: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सोमवार से शुरू हुई डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ जगह शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति दर्ज करा दी तो काफी जगह शिक्षकों ने आम दिन की तरह रजिस्टर पर ही हस्ताक्षर किए। इसके बाद कई जगह शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया तो कुछ जगह विरोध-प्रदर्शन भी हुआ।
नगर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर विद्यालय में सुबह 7.38 पर शिक्षिकाएं विद्यालय तो पहुंची पर डिजिटल हाजिरी की बजाय उन्होंने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। डिजिटल हाजिरी के विरोध में उनका कहना था कि शिक्षक संगठन का यह फैसला है इसलिए वह रजिस्टर पर ही हाजिरी दर्ज कराएंगी।