लखनऊ : राजधानी स्थित नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में गुरुवार को हाथरस हादसे को लेकर बैठक हुई है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी और न्यायिक आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्य मौजूद रहे हैं। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुये आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो पुलिस और मीडिया कर्मियों का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इस तरह पूरी घटना के साक्ष्य आयोग एकत्रित करेगा।
उन्होंने बताया कि आज हुई बैठक में जांच के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जायेगी। जांच टीम के पास महज दो महीने का समय है, अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए। उन्होंने बताया कि इस समय हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है, लेकिन जल्द ही सच्चाई सबके सामने होगी। बता दें कि हाथरस हादसे के बाद जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय जांच आयोग का अध्यक्ष, इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है।