लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत एक किन्नर की माँ से अभद्रता कर टीका-टिप्पणी की गई। विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की गई। इसके बाद किन्नरों ने सम्बन्धित कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। हालांकि, पुलिस ने हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में धारा बढ़ाए जाने को लेकर किन्नर गुट ने कोतवाली परिसर में अर्धनग्न होकर हंगामा किया। इस हंगामे को लेकर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हो गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने धारा बढ़ाए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, मऊ गांव निवासी सोनू हरि का किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी से विवाद चल रहा है। उनका आरोप है कि दो दिन पूर्व सोनू ने प्रियंका के घर जाकर उनकी मां बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। जब प्रियंका अपने पैतृक आवास पर पहुंची तो मां ने पड़ोसी की करतूत बयां की। मां की बात सुनकर किन्नर प्रियंका अभद्रता किए जाने को लेकर थाने पहुंची और कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगी। इस पर इंस्पेक्टर ने दूसरे पक्ष सोनू हरि को कोतवाली बुलाया । कोतवाली में दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौच करने लगे ।
तभी किसी ने प्रियंका पर ईंट से प्रहार कर दिया । प्रियंका ने अपनी तहरीर में हत्या करने के प्रयास की धारा बढ़ाने को लेकर अपने समूह संग हाइवे से लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया । इस दौरान हंगामे की वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गयी । काफी देर अर्धनग्न किन्नरों के हंगामा कोतवाली में चलता रहा ।हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने धारा बढ़ाए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया। हालांकि, किन्नरों के हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।