आज महोबा नगर में हुई तेज बारिश ने सदर नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी ।
बताते चलें कि दोपहर में हुई तेज बारिश से शहर के मुख्य आवा गमन वाले मार्गो में बारिश से सड़के जलमग्न हो गई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जो भी राहगीर अपने फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों से गुजर रहे थे वह वाहन पानी में डूबे नजर आए। आपको बता दूं कि नगर पालिका की ओर से नालो और सड़कों की बेहतर व्यवस्था के लिए सरकारी धन खर्च किया जाता है। जिससे तेज बारिश से पानी सड़कों पर ना पहुंचे और नाले की निकासी से सीधा निकल जाए।
लेकिन बात करें सदर नगर पालिका की तो यहां लापरवाही के चलते सरकारी धन का दुरुपयोग कर मामले में हीला हवाली कर कार्यों को मनमाने ढंग से निपटा दिया जाता है ।जिससे पालिका प्रशासन के नुमाइंदे के बारे न्यारे रहते हैं जिसके चलते आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।