लखनऊ : राजधानी में साल 2010 और 11 में दो सीएमओ की हत्या हुई थी। इसी मामले में अभियुक्त और शूटर आनंद प्रकाश तिवारी को सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में दो आरोपित बरी हो गये हैं। दरअसल, साल 2010 में 27 अक्टूबर को सीएमओ डॉ. विनोद आर्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में सीएमओ को कई गोली मारे जाने की बात सामने आई थी। इस हत्याकांड के बाद साल 2011 में 2 अप्रैल के दिन डॉ. बीपी सिंह की हत्या कर दी गई। यह दोनो हत्याएं 6 महीने के अंदर हुई थी। इन दोनों हत्याओं के तार नेशनल हेल्थ मिशन घोटाले से जुड़े हुये बताये जा रहे थे। सीएमओ डॉ. वीपी सिंह की हत्या के बाद ही डिप्टी सीएमओ डॉ. योगेन्द्र सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में डिप्टी सीएमओं के परिजनों ने इस घटना को हत्या बताया था।
Menu