Gorakhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह इसी दिन हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवंं शोध संस्थान में अत्याधुनिक कैंसर सिकाई मशीन हेलसियान का लोकार्पण करेंगे। पांच जुलाई को सहजनवां में सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ करेंगे।इस दौरान करीब 134 करोड़ के विकास परियोजनाओं व बांध सुरक्षा कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चार जुलाई को अपराह्न तीन बजे आएंगे और हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिकाई की अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण करने के बाद गीता वाटिका परिसर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।पांच जुलाई को मुख्यमंत्री सहजनवां के सिसवा अनंतपुर में 35.33 करोड़ की लागत से बने जयप्रकाश नारायन सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सभास्थल से सहजनवां, उनवल व खजनी में करीब 10.44 करोड़ की लागत से सड़क, सीसी रोड, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा राप्ती नदी पर बने बोक्टा-बरवार बंधे पर 8.12 करोड़ की लागत से बोल्डर से स्लोप पिचिंग कार्य एवं बाढ़ से बचाव के लिए करीब 80 लाख की लागत से परक्यूपाइन कार्य का शिलान्यास करेंगे। लौटते वक्त मुख्यमंत्री बोक्टा-बरवार व मलौली बंधे का निरीक्षण भी कर सकते हैं।