डॉ एम क्यू मलिक और के मालिक ब्यूरो चीफ
धामपुर। लोनावाला में भुशी बांध के पास एक झरने में डूबने से दो नाबालिगों सहित पांच लोगों की जान चली गई।
अथक प्रयास के बाद 4 शव बरामद कर लिए गए है, जबकि एक की तलाश जारी है। लोनावला में हुए हादसे की जानकारी धामपुर पहुंचने पर गांव अमखेड़ा में परिजनों में कोहराम मचा है।
यह दुख डी भरी घटना जिला बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र गांव आमखेड़ा निवासी रफीक अहमद के परिवार के लियाकत अंसारी कई वर्ष पहले रोजगार के सिलसिले में पुणे में जाकर बस गए थे। रविवार दोपहर उनके परिवार के सात सदस्य घूमने के इरादे से पुणे के लोनावाला इलाके में झरने के नीचे भूशी बांध गए थे।
झरना देखने के दौरान अचानक आए पानी में परिवार के सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे। बताया जाता है कि दो सदस्य तो किसी तरह पानी में तैर कर किनारे आ गए जबकि पांच लोग लापता हो गए थे।
घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने तीन शव बरामद किए। जिसमे मृतकों की पहचान शाहिस्ता अंसारी (36), अमिमा अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के रूप में की गई, जबकि लापता लोगों की पहचान अदनान अंसारी (4) और मारिया सैय्यद (9) के रूप में की गई है। गांव आमखेड़ा निवासी रफीक अहमद ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग कई वर्ष पूर्व हम गांव छोड़कर पुणे शहर के सैय्यद नगर इलाके के रह रहे थे।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें इस हादसे की जानकारी लग सकी। रफीक अहमद ने बताया कि रविवार को बरामद तीनों शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
लोनावला में हुए हादसे की जानकारी के बाद यहां परिजनों वह रिश्तेदारों में बहुत रंगीन माहौल बना हुआ है सभी सुनने वालों को भी बड़ा अफसोस हो रहा है उनके पैतृक गांव पर लोग सहानुभूति के लिए पहुंच रहे हैं अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि मृतक परिवार को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम दे और बाकी परिवार को यह दुख सहने को सबरे जमील अता करें ।