जो सरकारी वो हमारी की तर्ज पर सरकारी हैंडपंपो को लगवा दिया निजी प्लाटो व चबूतरों पर
कब्जे में हैंडपंप, भला कैसे बुझे प्यास
कोंच(जालौन): सरकार की जल योजना के तहत लगाए गए सरकारी हैडपम्पो की असलियत से रूबरू होना है तो जालौन के कोच नगर में आइये जहा पर हैडपम्पो को लोगो के निजी प्लाटो निजी चबूतरों लगवा कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया जिसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नही देते कोंच नगर में 2 दर्जन की संख्या में हैंडपंप सरकारी धन से निजी स्थानों पर लगवाये जाने की शिकायत की गयी है।
मुहल्ला गांधीनगर निवासी अनिल पटैरिया एड. ने सोमवार को जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र एसडीएम ज्योति सिंह को देकर बताया कि नगर पालिका ईओ के पर्यवेक्षण में और उनके ही द्वारा स्थान चयन रिपोर्ट के उपरांत नगर में जल निगम नगरीय द्वारा करीब 2 दर्जन की संख्या में हैंडपंप निजी स्थानों/भूमि पर लगवा दिए गए हैं। भविष्य में स्थापित इन सभी हैंडपंपों का निजी भूमि के मालिकों द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाएगा जिससे इन सरकारी हैंडपंपों की उपयोगिता आम नागरिकों के लिए शून्य हो जाएगी। अनिल ने निजी स्थानों/भूमि पर लगवाये गए हैंडपंपों के एवज में सरकारी लाखों रुपये बर्बाद कर दिए जाने को लेकर पूरे मामले की बारीकी से जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आप भी देखिए यह वही हैडपम्प हैं जिनको आम जनता के पानी की सुविधा के लिए लगाए जाने थे लेकिन यह लगे लोगो के निजी जगहों पर है जो भविष्य में चार दिवाहरी के अंदर कैद हो जायेगे
आप को बता दे गांधी नगर बार्ड 11 में लगाये जाने थे 5 हैडपम्प वह भी लगा दिए गए लोगो के निजी प्लाटो व चबूतरों पर जब सभासद से फोन से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बार्ड में एक भी हैडपम्प नही लगा है इसी की लड़ाई हम लड़ रहे लेकिन हकीकत क्या है यह जबाब वह गोलमोल कर गये।